बुद्धि का विकास कैसे करें?
बुद्धि सच्चाई देखने की क्षमता का नाम है। आप जितनी गहरी सच्चाई देख सकते हैं, आप उतने ही बुद्धिमान कहे जायेंगे। हम सब बुद्धिमान बनना चाहते हैं, इसके कारण ही हम सच्चाई जानने की कोशिश करते रहते हैं। यह कोशिश हम लोगों से बात करके, किताब या अखबार पढ़ के करते रहते है। हम एक शुद्ध व सच्चे बच्चे की तरह सच्चाई जानने की इच्छा रखते हैं। जितनी सच्चाई हमें दिखती है, उतने हम लोगों को बतलाने की कोशिश भी करते रहते है।
यहाँ आप सही सोच रहे हैं कि यदि सभी व्यक्ति सच्चाई जानने की इच्छा रखते हैं तो सबकी बुद्धि एकसमान क्यों नहीं है। क्यों सबकी बुद्धि की अपनी-अपनी सीमा है? इन सभी प्रश्नों का उत्तर है-
बुद्धि सच्चाई देखने का नाम है तथा सच्चाई का सामना करने के लिए साहस का होना अति आवश्यक है। यदि आप साहसी नहीं हैं तो आप सच्चाई का सामना नहीं कर सकते हैं। लोगों के बूद्धिमता में अंतर केवल उनके अंदर के साहस में अंतर होने के कारण होती है।